गुजरात चुनाव: गांधी जयंती पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगी AAP

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2017 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है। पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को गुजरात में रोड शो करेगी जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। आप ने पिछले दिनों जमीनी स्थिति के आंकलन के लिए विधानसभा की 182 सीटों में से 21 क्षेत्रों में बैठकें की। कुल 125 लोगों ने इन 21 सीटों पर चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की।

2 अक्टूबर को करेंगे रोड शो
रोड शो के साथ गुजरात में आप के चुनाव प्रभार अभियान की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। 22 किलोमीटर लंबा यह रोड शो नरोदा से शुरू होकर आश्रम स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास खत्म होगा। इस महीने की शुरुआत में पार्टी ने इस बात की घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव के लिए आप का टिकट पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों का ट्रैक रिकार्ड साफ-सुथरा होना चाहिए। गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने बताया कि पार्टी ने ‘गुजरात नो संकल्प’ नाम से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने का फैसला किया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News