AAP ने बीजेपी पर तंज कसते हुए, कहा- अफसरों को सिखाया गया है विधायकों की बात न सुनने का तरीका

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र को पत्र लिखकर अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार के अधिकारी विधानसभा सदस्यों के पत्रों, फोन कॉल और मेसेज का जवाब नहीं देते। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में जागरूक करने की अपील की है।

विधायकों की बात न सुनना गंभीर मामला-

विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को मुख्य सचिव धर्मेंद्र को लिखे पत्र में कहा कि यह एक गंभीर मामला है कि दिल्ली सरकार के अधिकारी विधायकों की बात नहीं सुनते। उन्होंने चेतावनी दी कि यह नौकरशाही की लापरवाही है और इसे सुधारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग और कार्मिक विभाग द्वारा जारी किए गए सरकारी निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।

सौरभ भारद्वाज पर कसा तंज-

इस मुद्दे पर AAP के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "बीजेपी ने पिछले दस सालों में दिल्ली के अफसरों को सिखाया कि विधायकों और मंत्रियों की बात नहीं सुननी है। अब जब भाजपा सरकार बनी है, तो अफसरों की मनमानी समझ आ रही है।" सौरभ ने कहा कि यह स्थिति लोकतंत्र को कमजोर करने वाली है और इससे देश और जनता को नुकसान हो रहा है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम-

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतीं, जबकि आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिलीं। इस चुनाव के बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News