अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे AAP के प्रदेश संयोजक, बोले- किसानों का पूरा कर्ज माफ हो

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 02:57 PM (IST)

भोपाल : देश-प्रदेश में बढ़ती महंगाई और रोजगार की समस्या को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक और राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक अग्रवाल किसानों की कर्ज माफी, महंगी बिजली और रोजगार की समस्याओं के समाधान के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए हैं। अनशन यादगार-ए-शाहजहानी पार्क में शुरु हो गया है।

अनशन पर बैठने से पहले आलोक अग्रवाल ने होशंगाबाद में नर्मदा स्नान कर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और इसके बाद वह धरने पर बैठे।

PunjabKesari

आलोक अग्रवाल की प्रमुख मांगें

  • किसानों का कर्ज माफ हो।
  • फसल का न्यूनतम दाम उसकी लागत का डेढ़ गुना रखा जाए और किसानों को अन्य सुविधाएं दी जाएं।
  • सूखा, ओला, पाला या किसी कारण से फसल नुकसान होने पर दिल्ली सरकार की तरह 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाए।
  • बिजली के दाम सभी घरेलू, किसानी, व्यवसायी, औद्योगिक क्षेत्रों के लिए घटाकर आधे किए जाएं और बकाया बिजली बिलों को माफ किया जाए।
  • लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए अनिवार्य रोजगार की व्यवस्था की जाए और रोजगार दिए जाने तक जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashar

Recommended News

Related News