हार से बोखलाए केजरीवाल, AAP विधायकों की बुलाई बैठक

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 03:23 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव में करारी हार के बाद ‘आप’ में हड़कंप मच गया है। वीरवार सुबह ‘आप’ के बड़े नेता संजय सिंह ने पंजाब के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके  साथ ही सह प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं और ‘आप’ विधायकों की अहम बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इसमें संगठन में बड़े बदलाव का फैसला लिया जा सकता है। बुधवार को आए नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेता अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

‘आप’ के दिल्ली के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने भी बुधवार को अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को सौंप दिया था। दिलीप पांडे के अलावा  ‘आप’  विधायक अलका लांबा भी अपना इस्तीफा सौंप चुकी हैं। हालांकि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने इस इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है। केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार भी इस्तीफा सौंप चुके हैं। गौरतलब है कि बुधवार को आए एमसीडी चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिली है। 270 में भाजपा को 181, आम आदमी पार्टी को 48 और कांग्रेस को 30 सीटें मिली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News