आप नेता सत्येंद्र जैन को अस्पताल से मिली छुट्टी, जेल में चक्कर आने के बाद हुए थे भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 12:36 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को मंगलवार को अपोलो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्हें कुछ दिन पहले जेल में चक्कर आकर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि जैन की हालत स्थिर है।

उल्लेखनीय है कि धनशोधन के मामले में 58 वर्षीय जैन को इस साल मई में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था और इस समय वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। जैन को 25 मई को जेल के बाथरूम में गिरने पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें अपोलो अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

सूत्रों ने बताया कि जैन ‘‘करीब एक सप्ताह तक अपोलो अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती थे।'' उन्होंने बताया कि तंत्रिकातंत्र (न्यूरो) विशेषज्ञ सहित डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया। सूत्रों ने 26 मई को बताया था कि जैन के सिर में चोट लगने से खून का थक्का जम गया है लेकिन उनकी हालत स्थिर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News

Recommended News