दिल्ली प्रदूषण पर सियासी घमासान : LG के पत्र पर AAP का तीखा पलटवार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 09:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के एक पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कड़ा जवाब दिया है। पार्टी के नेशनल मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने बयान जारी कर LG और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में गंभीर प्रदूषण की स्थिति बनी हुई है, लेकिन LG अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय दूसरी जगहों पर व्यस्त हैं।

“दिल्ली छोड़ गुजरात में अय्याशी कर रहे हैं LG”

अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि जब दिल्ली की जनता प्रदूषण से परेशान है, उस समय LG दिल्ली छोड़कर गुजरात में अय्याशी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी में हवा जहरीली होती जा रही है लेकिन LG को दिल्ली की चिंता नहीं है। AAP नेता ने तंज कसते हुए कहा कि “दिल्ली के प्रदूषण का असर LG के दिमाग पर पड़ गया है, उनकी याददाश्त चली गई है।” उन्होंने कहा कि LG यह तक भूल गए हैं कि अब दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं, न कि अरविंद केजरीवाल।

“सरकार की नाकामी छिपाने की कोशिश”

अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है, इसलिए अब जनता का ध्यान भटकाने के लिए LG को आगे किया जा रहा है। उनका कहना है कि असली मुद्दों जैसे प्रदूषण, स्वास्थ्य और जनता की परेशानियों पर काम करने के बजाय पत्र और बयानबाजी की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News