EC की कार्रवाई के डर से ''आप'' ने स्थगित किया EVM चैलेंज!

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग की कार्रवाई के डर से आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को प्रस्तावित ईवीएम चैलेंज को आखिरी मौके पर स्थगित कर दिया। आप ने शुक्रवार को इस आयोजन की जानकारी दी थी। आप को आशंका हो गई थी कि यदि ईवीएम को हैक कर दिखाने के बारे में कोई आयोजन करते हैं तो चुनाव आयोग की कार्रवाई में फंस सकते हैं। पार्टी के दिल्ली के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इसके पीछे तर्क दिया है कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शनिवार से रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। एक सप्ताह तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद ईवीएम को हैक करने की तिथि घोषित की जाएगी।

पत्रकारों को समझने में हुई गलती: सौरभ 
सौरभ ने कहा कि पत्रकारों को समझने में गलती हुई है, हमने शनिवार से ईवीएम चैलेंज में हिस्सा लेने वालों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया था। वहीं, चुनाव आयोग के हैकॉथन पर निशाना साधते हुए आप नेता ने कहा कि ईवीएम को हैक करने के लिए आयोग जिस एक्सरसाइज की बात कर रहा है, उसका कोई मतलब नहीं है। जिन नियमों और शर्तों के आधार पर आयोग अपनी ईवीएम को हैक कराने की बात करता है, वैसी ही शर्तों के साथ हम चुनाव आयोग के अधिकारियों और ईवीएम बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के तकनीकी विशेषज्ञों को आमंत्रित करते हैं कि वे आएं और हमारी डेमो वाली ईवीएम को हैक करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News