मोदी सरकार को हराने के लिए AAP-कांग्रेस का गठबंधन जरूरी, राहुल बढ़ाएं कदम: सिसोदिया

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की कोशिशें एक बार फिर तेज हो गई हैं। दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि भाजपा को हराने के लिए दोनों दलों के बीच गठबंधन होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आप की तरफ से संजय सिंह को गठबंधन के लिए बातचीत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी तरफ से एक नेता का नाम दें ताकि गठबंधन पर हम आगे बढ़ सकें।

वहीं कांग्रेस दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने कहा कि आपस में ब्लेम गेम बंद करके दोनों दलों को जल्द गठबंधन करना चाहिए। बता दें कि आप दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठजोड़ करने के लिए कितनी उतावली है इसके स्पष्ट संकेत हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद कहा था कि वे मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News