AAP ने भाजपा और पीएम मोदी को दी बधाई, कहा- जनता का फैसला सिर आखों पर

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2019 - 03:42 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनावों की मतगणना के रुझानों में भाजपा के बड़ी जीत की और अग्रसर होने पर बधाई देते हुए कहा है कि पार्टी जनादेश का सम्मान करती है। 17वीं लोकसभा के गुरुवार को मतगणना के रुझानों में भाजपा एक बार फिर बड़ी जीत की ओर अग्रसर नजर आ रही है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पार्टी की तरफ से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई देते हुए कहा कि हम जनादेश का सम्मान करते हैं।

भाजपा को जीत की बधाई के साथ ही और मोदी को एक बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। आप ने कहा कि प्रजातंत्र में जनादेश सबसे पवित्र माना जाता है और पार्टी इसका सम्मान करती है। सौरभ ने कहा कि पार्टी आशा करती है कि वह (मोदी) अच्छा काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि दोपहर 1 बजे तक मतगणना के रुझान के आधार पर भाजपा नीत राजग को लोकसभा की 452 सीटों पर हुए चुनाव में 349 सीटों पर बढ़त मिल चुकी थी। दिल्ली की सात सीटों पर पूरे दमखम से लड़ रही आप सभी लोकसभा क्षेत्रों में पीछे चल रही है। दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने निर्णायक बढ़त बनाई हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News