AAP का आरोप- करोड़पति को 'झुग्गी वाला' बताकर भाजपा ने दी टिकट

punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2017 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी पर एक करोड़पति उम्मीदवार को निगम चुनावों में ‘‘झुग्गी वाला’’ बताकर उतारने और लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। तिवारी ने आम आदमी पार्टी के गढ़ में अपना समर्थन बढ़ाने के भाजपा के प्रयासों के तहत झुग्गी बस्ती में अपने रात्रि ठहराव के दौरान मुलाकात के बाद सुनीता कौशिक का नाम उम्मीदवार के तौर पर तय किया था। बाद में उनके चुनावी हलफनामे से पता चला कि उनके पास करीब 90 लाख रुपए के दो घर और आभूषण हैं ।  

आप के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि जो सूचनाएं आई हैं वह हैरान करने वाली हैं। तिवारी ने एक करोड़पति को टिकट दिया जबकि झांसा यह दिया कि झुग्गी वाले को मौका दिया जा रहा है। हालांकि एक करोड़पति को उम्मीदवार बनाना गलत नहीं है लेकिन इस मामले में यह एक प्रचार था। राज्य चुनाव आयोग को अपने परचे के साथ हलफनामे में सुनीता ने खुलासा किया कि उनके पास 720 वर्ग फुट और 553 वर्ग फुट के 2 मकान है, जिसकी बाजार कीमत क्रमश: 50 लाख रुपए और 32 लाख रुपए है । उनके पति शशि भूषण के पास भी 10 लाख रुपए की संपत्ति है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News