Weather Update: पांच राज्यों में भारी बारिश का Red Alert, IMD ने जारी की मौसम की लेटेस्ट अपडेट
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 08:43 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली NCR में 1 अगस्त से मौसम सुहाना है और रुक-रुककर बारिश हो रही है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। रविवार को दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। हालांकि, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली NCR में बारिश की संभावना नहीं है।
किन राज्यों में बरसेंगे बादल?
IMD ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन राज्यों में सोमवार को जमकर बादल बरसेंगे। इसके अलावा, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, रायलसीमा, और कर्नाटक के कुछ स्थानों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
अन्य राज्यों का हाल
केरल, लेह, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, और त्रिपुरा में रात तक बारिश होने के आसार हैं। पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही मची थी। हिमाचल प्रदेश में 45 लोग लापता हैं और उत्तराखंड में 150 तीर्थयात्रियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। दोनों राज्यों में मरने वालों की संख्या 19 से ज्यादा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। केदारनाथ मार्ग पर फंसे तीर्थयात्रियों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है। IMD के अनुसार, इन दोनों राज्यों में आज भी बारिश होने के आसार हैं।