अब पर्स खो जाए तो भी टेंशन नहीं, ‘आधार’ बन गया है आपका नया ATM!, ऐसे करता है काम
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 07:36 PM (IST)
नेशनल डेस्क: ज़िंदगी में कई बार ऐसे पल आते हैं जब हम अचानक मुश्किल में फँस जाते हैं- सोचिए, आप बाहर हैं, और आपका पर्स या बटुआ खो जाए। नकद पैसे, कार्ड, सब गायब! ऐसे में क्या करें? लेकिन अब तकनीक ने इस चिंता का समाधान खोज लिया है। अगर आपका बटुआ घर रह गया हो या रास्ते में गुम हो गया हो, तब भी आप कैश निकाल सकते हैं- सिर्फ अपने ‘आधार’ से! इसी सुविधा को कहा जाता है ‘आधार सक्षम भुगतान प्रणाली’ (Aadhaar Enabled Payment System – AePS) — यानी आपका आधार कार्ड ही आपका एटीएम बन सकता है।
क्या है ‘आधार एटीएम’?
‘आधार एटीएम’ कोई मशीन नहीं, बल्कि एक डिजिटल भुगतान सेवा है, जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने विकसित किया है। इसका उद्देश्य है- बैंकिंग सेवाओं को हर नागरिक तक सरलता से पहुँचाना।|
AePS में आपको पैसे निकालने के लिए न डेबिट कार्ड की ज़रूरत होती है, न एटीएम पिन की। सिर्फ आपका आधार नंबर और फिंगरप्रिंट ही आपकी पहचान हैं। यह सुविधा बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट्स (BC) या ‘बैंक मित्रों’ के पास उपलब्ध होती है, जो माइक्रो-एटीएम मशीन के ज़रिए लेनदेन कराते हैं।
कैसे रहती है यह प्रक्रिया सुरक्षित?
आप सोच सकते हैं- जब कार्ड या पासवर्ड नहीं है, तो सुरक्षा कैसे? दरअसल, AePS की सबसे बड़ी ताकत है बायोमेट्रिक पहचान। लेनदेन के दौरान आप अपना फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन देते हैं, जो पूरी तरह अद्वितीय और चोरी न होने योग्य होता है। इससे बिना आपकी उपस्थिति के कोई भी व्यक्ति आपके खाते से पैसे नहीं निकाल सकता। साथ ही, आपका बैंक अकाउंट नंबर भी साझा नहीं होता, जिससे पूरी प्रक्रिया गोपनीय और सुरक्षित रहती है।
क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?
AePS सिर्फ नकद निकासी तक सीमित नहीं है- यह एक पूरा मिनी बैंकिंग सिस्टम है। इसके तहत आप:
- नकद निकासी कर सकते हैं
- बैलेंस चेक कर सकते हैं
- फंड ट्रांसफर कर सकते हैं (एक आधार-लिंक्ड खाते से दूसरे में)
- मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं
यह सुविधा ग्रामीण और दूरदराज़ इलाकों में विशेष रूप से उपयोगी है, जहाँ बैंक शाखाएँ कम होती हैं। वहाँ के किराना दुकानदार या बैंक मित्र ही चलते-फिरते बैंक बन जाते हैं।
ऐसे निकालें आधार से कैश
अगर आपका बटुआ खो जाए और पैसों की ज़रूरत हो, तो घबराने की नहीं — बस ये कदम उठाइए:
- नज़दीकी AePS केंद्र (CSC, बैंक मित्र या किराना स्टोर) पर जाएं।
- ऑपरेटर को बताएं कि आप आधार से कैश निकालना चाहते हैं।
- अपना 12 अंकों का आधार नंबर और बैंक का नाम बताएं।
- निकालने की राशि दर्ज करें।
- अपनी उंगली का निशान (फिंगरप्रिंट) मशीन पर लगाएं।
- सत्यापन होते ही आपको कैश और रसीद दोनों मिल जाएंगे।
