तमंचा दिखाकर बाइक पर बैठाया...फिर खाली पड़े मकान में 19 वर्षीय युवती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 10:16 PM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसैहत थाना क्षेत्र में तमंचे से डराकर 19 वर्षीय युवती से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ब्रजेश सिंह ने बताया कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना दो सितंबर को हुई और आरोपी ने पीड़िता को नशीली दवा दी जिस वजह से परिजनों ने पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि जब पीड़िता की हालत में सुधार हुआ तो शनिवार को थाने पहुंचकर उसने तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई और आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गत दो सितंबर को लड़की घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, तभी कस्बे का ही बॉबी गुप्ता नामक व्यक्ति बाइक से आया और तमंचा दिखाकर उसे बाइक पर बैठाकर अपने खाली पड़े मकान में ले गया।
तहरीर में युवती ने आरोप लगाया कि व्यक्ति ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस वारदात के बाद नशीली दवा खिलाकर अपने दूसरे खंडहर नुमा मकान के पास छोड़ कर चला गया। युवती ने बताया कि वह किसी प्रकार घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी।