इफ्तारी के दौरान फल बांटने को लेकर हुआ विवाद, फिर चाकू से किया हमला, हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 01:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क : पश्चिमी मुंबई के ओशिवारा में इफ्तारी के दौरान फल वितरण को लेकर हुए विवाद में 20 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम जोगेश्वरी पश्चिम में हुई और मृतक की पहचान मोहम्मद कैफ रहीम शेख के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि जफर फिरोज खान (22) और उसके साथियों ने शेख पर हमला किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘विवाद के दौरान शेख ने खान को थप्पड़ मार दिया था। दोनों बच्चों के कपड़े बनाने वाली एक दुकान में काम करते थे। खान बाद में अपने दोस्तों के साथ लौटा और शेख पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News