मेरी मौत की सिर्फ दो ही जिम्मेदार पत्नी और सास...इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर युवक ने लगाई फांसी
punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 06:21 AM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक के इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक अपने आखिरी वीडियो में युवक ने अपनी मौत के लिए पत्नी और सास को जिम्मेदार ठहराया है। युवक ने वीडियो में कहा कि उसकी पत्नी और सास ने उसका जीवन तबाह कर दिया है।
उसने वीडियो में कहा, ''इन दोनों को मत छोड़ना।'' इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। मृतक युवक की पहचान दुष्यंत गौतम (32) के रूप में की गई है। दुष्यंत ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी लेकिन ऐसा करने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाया। इस वीडियो में उसने बताया कि उसकी मौत की वजह पत्नी और उसकी सास है। सास ने उसकी पत्नी और बच्चों को दूर कर दिया है, जिससे वह बहुत आहत है।
वीडियो में दुष्यंत ने कहा, ''मैं बुजदिल नहीं हूं, मेरी मौत के बाद पत्नी और सास को छोड़ना नहीं।'' इस संबंध में थाना ट्रांस यमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।