400 मीटर तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को बोनट पर खींचकर ले गया युवक, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 12:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजधानी में पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है। इसकी एक तस्वीर देखने को मिली दिल्ली के धौलाकुंआ  की व्यस्त सड़क में जहां एक कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को कुचलने की कोशिश की। इतना ही नहीं आरोपी करीब चार सौ मीटर तक पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटता हुआ ले गया। 

 

यह खौफनाक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के बीच पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ये मामला 12 अक्टूबर का बताया जा रहा है। खबरों की मानें तो कार की फैंसी नंबर प्लेट को देखकर सिपाही ने कार चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन उसने रुकने की बजाए स्पीड बढ़ा दी। ट्रैफिक पुलिस कर्मी महिपाल जब कार की तरफ दौड़े तो चालक उन्हे घसीटते हुए ले गया।

 

कार चालक पुलिसकर्मी को पटकने की कोशिश भी करता है। सिपाही ने खुद को बचाते हुए जंप मार दी, जिससे उनकी जान बच गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस ने शुभम नाम के इस आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ साउथ वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News