तांत्रिक की हैवानियत! बेटे के इलाज के बहाने महिला से 10 दिन तक किया रेप
punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 05:21 PM (IST)
नेशनल डेस्क: हरियाणा के पानीपत से एक दिल दहला देने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक मां अपने बेटे की लंबे समय से चली आ रही बीमारी से परेशान थी। बेटे को ठीक कराने की उम्मीद में वह एक तांत्रिक के पास पहुंची, लेकिन उसे क्या पता था कि यह भरोसा उसके जीवन का सबसे बड़ा दर्द बन जाएगा।
पूजा के नाम पर पिलाया नशा
पीड़िता का आरोप है कि तांत्रिक ने उसे भरोसा दिलाया कि खास पूजा कराने से उसका बेटा पूरी तरह ठीक हो जाएगा। इसी बहाने वह महिला को यमुना नदी के किनारे ले गया। वहां पूजा और जल आचमन के नाम पर उसे एक नशीला पदार्थ पिला दिया गया, जिससे वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया, तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ बेहद गलत हो चुका है।
बेहोशी में अपहरण, असम के जंगलों में कैद
महिला का आरोप है कि बेहोशी की हालत में ही तांत्रिक ने उसका अपहरण कर लिया और उसे असम के जंगलों में ले गया। वहां उसे करीब 10 दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान आरोपी ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता रहा। पीड़िता डर और खौफ के साए में किसी तरह बच निकलने का मौका तलाशती रही।
परिजनों की शिकायत से खुला राज
महिला के अचानक लापता होने पर उसके परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और तकनीकी माध्यमों से आरोपी की लोकेशन ट्रैक की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने महिला को सुरक्षित बरामद कर पानीपत वापस लाया।
आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराएं दर्ज
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है।
