Pahalgam Attack : शुभम के पास आया आतंकी, नाम पूछा और फिर पत्नी के सामने सिर में मार दी गोली, 2 महीने पहले हुई थी शादी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 06:45 AM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भयावह आतंकी हमले ने देशभर को स्तब्ध कर दिया है। इस हमले में अब तक 26 निर्दोष पर्यटकों की जान जा चुकी है, जिनमें कानपुर के युवा सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी भी शामिल हैं। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। अपनी पत्नी एशान्या के साथ वह हनीमून मनाने कश्मीर गए थे, लेकिन एक खुशनुमा सफर अचानक रक्तरंजित विदाई में बदल गया। 

शादी के दो महीने बाद मौत
12 फरवरी 2025 को शुभम ने यशोदानगर की एशान्या से शादी की थी। 17 अप्रैल को दोनों ने पहलगाम की वादियों में छुट्टियां बिताने की योजना बनाई। यह उनकी पहली लंबी यात्रा थी। परिवार के अनुसार, 23 अप्रैल को वे घर लौटने वाले थे, लेकिन उससे एक दिन पहले ही मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे, बैसारन घाटी में आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। 

पत्नी की गवाही: "नाम पूछा, फिर सिर में गोली मार दी" 
हमले के वक्त शुभम अपनी पत्नी के साथ ही थे। पत्नी एशान्या ने बेसुध हालत में परिजनों को बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा, फिर बिना कुछ कहे शुभम के सिर में गोली मार दी। यह पूरी वारदात इतने अचानक और बेरहमी से हुई, कि वह समझ ही नहीं पाईं कि क्या हो रहा है। वे खुद किसी तरह बच निकलीं और फोन कर परिवार को घटना की जानकारी दी। 

गांव में पसरा मातम, शहर में गूंजा शोक 
शुभम कानपुर जिले के सरसौल क्षेत्र के हाथीपुर गांव के मूल निवासी थे। उनके पिता संजय द्विवेदी शहर के प्रमुख सीमेंट कारोबारी हैं। परिवार वर्तमान में श्यामनगर, कानपुर में रहता है। शुभम की मौत की खबर जैसे ही गांव और शहर में पहुंची, वहां शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग बड़ी संख्या में परिवार के घर पहुंचने लगे हैं, जबकि श्यामनगर में स्थानीय व्यापारियों ने कुछ देर के लिए दुकानों को बंद कर श्रद्धांजलि दी। 

पूरा परिवार था साथ, लेकिन सब कुछ बदल गया 
परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक शुभम और उनकी पत्नी अकेले नहीं, बल्कि दोनों पक्षों के कुल 11 लोग कश्मीर यात्रा पर गए थे। उनके माता-पिता संजय और सीमा, बहन आरती, बहनोई शुभम दुबे, और ससुराल पक्ष से ससुर राजेश पांडेय, सास और अन्य सदस्य भी साथ थे। पूरा परिवार कश्मीर की खूबसूरती देखने गया था, लेकिन लौट रहा है शोक की तस्वीर बनकर।

शुभम का नाम हमले में मारे गए 16 लोगों की आधिकारिक सूची में शामिल 
सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी मृतकों की सूची में शुभम द्विवेदी का नाम स्पष्ट रूप से दर्ज है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News