अरे क्या सीन है भाई! दूल्हा घोड़ी पे, बाराती मस्ती में... और ऊपर चलता-फिरता टेंट, Video में देखें गजब जुगाड़

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 09:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क। इन दिनों देशभर में गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है लेकिन इसी भीषण गर्मी के बीच इंदौर से एक ऐसी शादी चर्चा में आ गई है जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। खासकर बारात का जो इंतज़ाम किया गया वह इतना अनोखा और नया था कि सोशल मीडिया पर लोग जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं।

खजराना इलाके की शादी बनी मिसाल

इंदौर के खजराना क्षेत्र में हाल ही में एक शादी समारोह आयोजित हुआ जिसमें पटेल परिवार ने बारात के लिए खास इंतज़ाम किए। तेज़ धूप और गर्म हवाओं को देखते हुए मेहमानों को राहत देने के लिए एक चलित यानी चलता-फिरता टेंट लगाया गया। यह टेंट पूरे रास्ते बारात के साथ-साथ चलता रहा जिससे बारातियों को धूप की सीधी मार नहीं झेलनी पड़ी।

दूल्हा भी टेंट के अंदर घोड़ी पर सवार

इस टेंट की खास बात यह थी कि इसके नीचे न केवल मेहमान और बाराती चल रहे थे बल्कि दूल्हा भी घोड़ी पर सवार होकर इसी टेंट के भीतर ही आगे बढ़ रहा था। यह दृश्य न केवल देखने में अनोखा था बल्कि बेहद व्यावहारिक भी साबित हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि टेंट के नीचे लोग पूरी मस्ती और धूमधाम से नाचते-गाते आगे बढ़ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बारात का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं और पटेल परिवार की इस सोच की सराहना कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि अगर ऐसी ही बारात हो तो गर्मी में भी शादी में जाना मजेदार हो सकता है।

 

 

 

इंदौर: नवाचार और सफाई दोनों में आगे

यह पहली बार नहीं है जब इंदौर में गर्मी से निपटने के लिए कुछ नया किया गया हो। इससे पहले एक होटल व्यवसायी ने अपनी शादी में चलित कूलर लगवाकर गर्मी से राहत दिलाई थी। अब इस चलित टेंट वाली बारात ने एक बार फिर दिखा दिया कि इंदौर केवल सफाई में ही नहीं बल्कि नई सोच और नवाचार में भी सबसे आगे है।

गर्मी से परेशान लोग कर रहे इसकी सराहना

देश के कई हिस्सों में इन दिनों तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। लू और गर्म हवाओं के कारण लोग दोपहर में बाहर निकलने से बच रहे हैं। शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में मेहमानों की संख्या भी घटती जा रही है लेकिन इंदौर के इस परिवार ने एक सटीक और असरदार उपाय अपनाकर सभी को चौंका दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News