बारिश के कारण गिरी घर की दीवार, 3 साल की मासूम की मौत
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 12:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क. कर्नाटक के बेलगावी जिले के गोकक कस्बे में सोमवार सुबह हुई भारी बारिश एक परिवार के लिए दुखद साबित हुई। बारिश के कारण एक घर की दीवार गिरने से 3 साल की मासूम बच्ची कृतिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और छोटी बहन घायल हो गईं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना गोकक के महालिंगेश्वर नगर में सुबह करीब 7:30 बजे हुई। कृतिका अपनी छोटी बहन खुशी के साथ सो रही थी। तभी पड़ोसी के घर की दीवार उनके ऊपर गिर गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कृतिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी मां रेशमा और छोटी बहन खुशी को भी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत गोकक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।