10,000 साल बाद फटा भयानक ज्वालामुखी, दिल्ली-जयपुर पर भी खतरा... सभी एयरलाइंस अलर्ट
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 09:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क: इथियोपिया में करीब 10 हजार साल बाद ज्वालामुखी फटने से हुए बड़े एविएशन खतरे की वजह से, कन्नूर से अबू धाबी जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 1433 को सोमवार को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। साइंटिस्ट्स ने इस घटना को इस इलाके के रिकॉर्डेड इतिहास की सबसे अजीब घटनाओं में से एक बताया है। वहीं, ज्वालामुखी फटने से राख का गुबार उत्तर भारत की ओर बढ़ने की भी उम्मीद है। इस चेतावनी को देखते हुए, इंडियन एविएशन अथॉरिटी और एयरलाइंस ने सोमवार शाम से दिल्ली और जयपुर के लिए फ्लाइट्स के ऑपरेशन पर नजर रखना शुरू कर दिया है।
राख का गुबार काफी ऊंचाई तक उठा
दरअसल, इथियोपिया के अफार इलाके में मौजूद हैले गुबी ज्वालामुखी में रविवार सुबह 8:30 बजे विस्फोट रिकॉर्ड किया गया। टूलूज़ वोल्केनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर के सैटेलाइट असेसमेंट के मुताबिक, राख का गुबार 10 से 15 km (KM) की ऊंचाई तक उठा। राख का बादल लाल सागर के पार पूरब की ओर यमन और ओमान की ओर बह गया है। ओमान ने ज्वालामुखी गैस और राख के संभावित असर की चेतावनी जारी की है।
राख के कण इंजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं
इंडिगो ने एक बयान में कन्फर्म किया है कि फ्लाइट 6E 1433 सभी पैसेंजर और क्रू मेंबर के साथ अहमदाबाद में सुरक्षित लैंड कर गई है। यह सावधानी इंटरनेशनल एविएशन प्रोटोकॉल के तहत बरती जा रही है क्योंकि ज्वालामुखी से निकलने वाले राख के कण एयरक्राफ्ट के इंजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। एयरलाइन ने कहा कि पैसेंजर को कन्नूर वापस लाने के लिए एक स्पेशल रिटर्न फ्लाइट चलाई जाएगी। अकासा एयर जैसी दूसरी एयरलाइंस भी इंटरनेशनल एविएशन प्रोटोकॉल के मुताबिक ज्वालामुखी की एक्टिविटी पर कड़ी नजर रख रही हैं।
