दर्दनाक हादसा: कर्मचारियों से भरे टेंपो ट्रैवलर में अचानक लगी भीषण आग, चार लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 11:21 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में पुणे जिले के पास बुधवार सुबह एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन में आग गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना पिंपरी चिंचवड इलाके के हिंजेवाडी में हुई। हिंजेवाड़ी के पुलिस उपायुक्त विशाल गायकवाड ने बताया कि एक ट्रेंपो ट्रैवलर निजी कंपनी के कुछ कर्मचारियों को उनके दफ्तर ले जा रहा था। उन्होंने कहा कि जब वाहन ‘डसॉल्ट सिस्टम्स' के पास पहुंचा तो उसमें अचानक आग लग गई जिसके बाद चालक ने वाहन की गति को धीमा कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ कर्मचारी तो बाहर निकल गए, लेकिन उनके चार सहकर्मी ऐसा नहीं कर पाए और उनकी मौत हो गई। शवों को वाहन से निकाला जा रहा है।''

ये भी पढ़ें....
बॉयफ्रेंड संग मर्चेंट नेवी अफसर पति को मार लाश को ड्रम में सीमेंट घोलकर भर दिया...बाद में होटल जाकर मनाया ‘हनीमून’

मेरठ में एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश हुआ है, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। पहले प्यार, फिर शादी और आखिर में उसी प्यार का बेरहमी से गला घोंटने की साजिश-यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी लगती है, लेकिन हकीकत इससे भी ज्यादा डरावनी है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, शव के टुकड़े किए और उसे प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया। जुर्म छुपाने के लिए मुस्कान ने यह दिखावा किया कि वह अपने पति के साथ घूमने जा रही है, लेकिन किस्मत ने उसे ज्यादा दिन तक बचने नहीं दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News