उत्तराखंड के बाजपुर में बाढ़ देखने गए किशोर की लेवड़ा नदी में डूबकर मौत, शव बरामद
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 02:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः रविवार को उत्तराखंड के बाजपुर में एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें 11 वर्षीय किशोर लेवड़ा नदी में आई बाढ़ को देखने गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गया, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई।
रविवार को पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण लेवड़ा नदी में बाढ़ आ गई थी। खमरिया गांव निवासी यश (11) अपने दोस्तों के साथ बाढ़ का दृश्य देखने के लिए बेरिया दौलत रोड पर गया था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहने लगा। बच्चों ने यश को बहते हुए देखा और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उसे ढूंढने लगे। काफी मशक्कत के बाद यश का शव टाट वाले बाबा मंदिर के पास स्थित नहर से बरामद किया गया।
स्थानीय लोग उसे तत्काल उप जिला चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, भाजपा नेता राजेश कुमार, गौरव शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।