तेज रफ्तार कार ने मॉल की पार्किंग में डेढ़ साल की बच्ची को कुचला, दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 06:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित कॉसमॉस मॉल की पार्किंग में एक तेज रफ्तार कार ने डेढ़ साल की बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, अब इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरी घटना कैद है।

तेज रफ्तार कार ने बच्ची को बुरी तरह रौंदा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा 6 अगस्त की रात को हुआ था। घटना के समय बच्ची के माता-पिता, उदयवीर सिंह और उनकी पत्नी सोनी, मॉल से खरीदा हुआ सामान अपनी कार में रख रहे थे। इसी दौरान उनका 10 साल का बेटा कृष्णा और डेढ़ साल की बेटी रुद्रीका उनके पास खड़े थे। वहीं, जब रात के करीब 10 बजे वह कार से सामान निकाल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार आई और बच्ची को टक्कर मारते हुए निकल गई। इस हादसे को देख माता-पिता की चीखें निकल पड़ीं।
PunjabKesari
सीसीटीवी में कैद हुआ दर्दनाक हादसा
हादसे के बाद, कार चालक ने बच्ची को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन बच्ची की मौत हो चुकी थी। इसके बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। परिजनों के गहरे सदमे में होने के कारण शुरू में उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और पोस्टमार्टम भी नहीं कराया। यह पूरा हादसा माॅल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। इसके बाद परिजनों ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
PunjabKesari
क्या कहती है पुलिस?
थाना हरी पर्वत के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। पहचान होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतक बच्ची की पिता उदयवीर सिंह ने कहा कि जिस कार से हादसा हुआ, उसने पार्किंग टोकन नहीं लिया था। इस कारण वे माल के कर्मचारियों की लापरवाही को भी दोषी मानते हैं और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।  











 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News