सिंगल लड़के ने Valentine's Day से पहले किया ऐसा जुगाड़, सोशल मीडिया पर मच गया तहलका

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 02:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: वैलेंटाइन डे नजदीक आते ही सोशल मीडिया पर सिंगल लड़कों का दर्द सामने आ रहा है। कई लड़के इस वक्त अपने सिंगल होने की स्थिति पर अफसोस जाहिर कर रहे हैं। खासकर वे लड़के जो 25 साल या उससे अधिक उम्र के हो चुके हैं और अब तक किसी लड़की के साथ रिश्ते में नहीं रहे, वे अपने अकेलेपन को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी तकलीफें साझा कर रहे हैं। ऐसे में समाज के दबाव और रिश्ते की तलाश में ये लड़के काफी परेशान हैं। समाज में अक्सर ऐसे लड़कों को कमतर समझा जाता है, जिनके पास कोई गर्लफ्रेंड नहीं होती, और यह उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित करता है।लेकिन इसी बीच, एक लड़के ने अपनी स्थिति से निपटने का एक शानदार तरीका निकाला है, जो न केवल समाज के बीच उसकी इज्जत बनाए रखता है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। इस लड़के ने वैलेंटाइन डे के आसपास अपने सिंगल होने का दुख छिपाने के लिए सोशल मीडिया पर एक बहुत ही दिलचस्प और क्यूट वीडियो शेयर किया। 

कैमरे से उन निशानों की...
इस लड़के ने सबसे पहले एक पानी की बोतल का इस्तेमाल करके अपने गले पर लव बाइट का निशान बना लिया। यह निशान देखने में वैसा ही था जैसे किसी गर्लफ्रेंड ने गले पर लव बाइट दिया हो। फिर उसने कैमरे से उन निशानों की तस्वीरें लीं, ताकि यह लग सके कि किसी लड़की का प्यार उसे मिल चुका है। इसके बाद, उसने अपनी कमर से नीचे आधी तस्वीर ली, जिसमें ऐसा दिख रहा था कि कोई लड़की उसके साथ खड़ी है, जबकि हकीकत में वह अकेला था और सिर्फ कैमरे का सही एंगल इस्तेमाल कर रहा था। इसके बाद इस लड़के ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह लड़कियों के कपड़े पहनकर गुलाब का फूल थामे खड़ा था। यह तस्वीर दर्शाती थी कि कोई लड़की उसे गुलाब दे रही है, जबकि असल में यह पूरी तरह से एक फर्जी शूट था। इस तरह से लड़के ने अपनी स्थिति को छिपाने के लिए और अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स को भ्रमित करने के लिए इन तस्वीरों का इस्तेमाल किया। 

महसूस न हो कि वह सिंगल है
इसी तरह का एक और शॉट था, जिसमें वह अपने हाथों से एक दिल का आकार बना रहा था। मगर दिलचस्प बात यह थी कि वह अकेला था और उसकी परछाईं से वह दिल बनता हुआ नजर आ रहा था। यह न केवल एक क्रीएटिव फोटोशूट था, बल्कि उसने इस तरीके से भी अपनी इमेज बनाई कि समाज में किसी को यह महसूस न हो कि वह सिंगल है। इस फोटो के जरिए उसने यह साबित किया कि वह अकेला नहीं है, बल्कि उसकी जिंदगी में भी प्यार है। 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Garvith Singh (@vickyvix_official)

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से हुआ वायरल 
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @vickyvix_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। जैसे ही यह वीडियो पोस्ट किया गया, उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचाना शुरू कर दिया। लोग इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए और इससे काफी मनोरंजन भी हुआ। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 9 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके थे। इसके अलावा, करीब 50 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है और कमेंट्स में अपने विचार भी साझा किए हैं। यह वायरल वीडियो न केवल उस लड़के की क्रीएटिविटी को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सिंगल लड़के अपनी सिंगल स्थिति को छिपाने के लिए कितनी मेहनत कर सकते हैं। इसने एक नई तरह की सोशल मीडिया स्टोरीलाइन बनाई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News