अमेठी में दिल दहला देने वाली वारदात, टीचर के पूरे परिवार पर बरसाई गोलियां
punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 10:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक शिक्षक परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने किराए के मकान में रह रहे शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बच्चों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। यह वारदात गुरुवार शाम 7 बजे हुई। भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित उनके घर में बदमाश घुसे और फायरिंग की, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को बुलाया।
#अमेठी में सरकारी स्कूल के दलित शिक्षक की परिवार समेत गोली मारकर हत्या कर दी गई है
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) October 3, 2024
सरकारी शिक्षक के परिवार में पत्नी और 2 मासूम बेटियां थी. चारों को हथियारबंद हमलावरों ने मार डाला
अगस्त महीने में शिक्षक ने सिटी के कुछ लोगो के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था pic.twitter.com/0VilI45LW7
CM ने लिया घटना का संज्ञान
बताया जा रहा है कि परिवार मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था। वारदात के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने हत्याकांड पर दुख जाहिर किया है। UP पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। वारदात के पीछे क्या मकसद था? पुलिस जांच कर रही है।