अमेठी में दिल दहला देने वाली वारदात, टीचर के पूरे परिवार पर बरसाई गोलियां

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 10:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक शिक्षक परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने किराए के मकान में रह रहे शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बच्चों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। यह वारदात गुरुवार शाम 7 बजे हुई। भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर स्थित उनके घर में बदमाश घुसे और फायरिंग की, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को बुलाया।

CM ने लिया घटना का संज्ञान

बताया जा रहा है कि परिवार मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था। वारदात के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने हत्याकांड पर दुख जाहिर किया है। UP पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। वारदात के पीछे क्या मकसद था? पुलिस जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News