Tamil Nadu Tragedy: मेरे बेटे की आंख में चोट लगी है, अंधा हो जाएगा वो, चीख-चीखकर पीड़ित ने सुनाई भगदड़ की आपबीती

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 09:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अभिनेता विजय (थलापति) की राजनीतिक रैली में शनिवार को मची भयानक भगदड़ की त्रासदी ने कई परिवारों को उजाड़ दिया है। इस हादसे के शिकार बने एक पीड़ित ने अस्पताल से मीडिया से बात करते हुए दिल दहला देने वाली आपबीती सुनाई। उनकी एक इच्छा अपने पसंदीदा अभिनेता को देखने की पूरे परिवार के लिए बर्बादी का कारण बन गई।

पीड़ित ने रोते हुए सुनाई दर्दनाक कहानी

अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने दर्द में कहा, "मुझे नहीं पता क्या करूं? मेरे बेटे की आंख में चोट लगी है। अंधा हो जाएगा वो।" उन्होंने आगे बताया कि उनके भाई के दो बेटे थे जिनमें से बड़े बेटे की मौत हो गई है जबकि छोटा बेटा कहां है उन्हें पता नहीं है। उनकी भाई की पत्नी ICU में भर्ती है। पीड़ित ने दुख जताते हुए कहा कि वे बस एक्टर विजय को देखने गए थे उन्हें क्या पता था कि यह पल इतना भारी पड़ेगा।

2026 चुनाव की तैयारी के लिए बुलाई गई थी रैली

राजनीतिक एंट्री: साउथ के मशहूर एक्टर विजय थलापति ने 2 फरवरी 2024 को अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) बनाई थी।

मकसद: विजय की पार्टी 2026 के विधानसभा चुनाव में उतरने और सत्तारूढ़ DMK को हराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए वे जनता के बीच अपनी पार्टी और एजेंडे के प्रचार के लिए राज्यभर में रैलियां कर रहे हैं।

 

 

 

भीड़: शनिवार को करूर में बुलाई गई इस रैली में विजय के करीब 50 हजार फैंस जुटे थे लेकिन भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण भगदड़ मच गई।

यह भी पढ़ें: Tamil Nadu Tragedy: करूर भगदड़ में 39 लोगों ने गंवाई जान, 51 ICU में, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

हादसे के बाद नेता का बर्ताव और कार्रवाई

इस भगदड़ में दम घुटने, धक्का-मुक्की और कुचले जाने से 39 लोगों की जान चली गई जिनमें 16 महिलाएँ और 10 बच्चे शामिल हैं।

विजय की प्रतिक्रिया: भगदड़ मचने के तुरंत बाद विजय रैली छोड़कर अपने चार्टर्ड प्लेन से चेन्नई के लिए रवाना हो गए। बाद में उन्होंने एक ट्वीट करके शोक जताया और लिखा कि उनका दिल टूट गया है और वे असहनीय दर्द झेल रहे हैं। हालांकि वे घायलों से मिलने नहीं गए।

जांच आयोग गठित: तमिलनाडु सरकार ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन किया है।

केंद्र सरकार का कदम: केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकार से इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News