कैंसर के कारण लिंग खो चुके मरीज को मिला नया जीवन, 10 घंटे में डॉक्टरों ने सर्जरी से किया पुनर्निर्माण
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मेडिकल साइंस ने एक बार फिर चमत्कार कर दिखाया है। महाराष्ट्र में नागपुर के लता मंगेशकर अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने पहली बार एक जटिल और दुर्लभ लिंग पुनर्निर्माण सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह सर्जरी लगभग 10 घंटे तक चली और इसे एक ही चरण में पूरा किया गया, जो चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
'8 साल पहले कैंसर के कारण खोना पड़ा था लिंग'
मरीज एक युवा पुरुष है। बताया जा रहा है कि करीब 8 साल पहले कैंसर के कारण उसे अपना लिंग खोना पड़ा था। इस सर्जरी से उसके लिए नई उम्मीद जगी है। डॉ. जितेंद्र मेहता के नेतृत्व में हुई इस सर्जरी में मरीज के हाथ के ऊपरी हिस्से से शाफ्ट, त्वचा और ऊतकों का उपयोग कर लिंग की संरचना बनाई गई।
मूत्रमार्ग की नली का भी सफल पुनर्निर्माण किया गया। तैयार अंग को जघन भाग में प्रत्यारोपित करते समय सबसे बड़ी चुनौती रक्त संचार की बहाली, नसों की संवेदनशीलता और अंग की कार्यशीलता सुनिश्चित करना था।
टीम ने इसके लिए अत्याधुनिक माइक्रोवैस्कुलर तकनीक का इस्तेमाल किया, जिसमें सूक्ष्म रक्त वाहिकाओं को विशेष उपकरणों से जोड़कर अंग को नया जीवन दिया जाता है। सर्जरी के बाद मरीज स्वस्थ होकर सामान्य जीवन की ओर लौट रहा है। यह सफलता प्लास्टिक सर्जरी के सबसे उन्नत क्षेत्रों में से एक माइक्रोवैस्कुलर सर्जरी की क्षमता को दर्शाती है।
ये भी पढ़ें...
- अगर अभी फोन से डिलीट नहीं किया ये ऐप तो खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट, सरकार ने किया अलर्ट
सरकार और साइबर सुरक्षा एजेंसियां लगातार देशवासियों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए सचेत करती रहती हैं। हाल ही में एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप 5pit Trade को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की गई है। यह ऐप दिखने में प्रसिद्ध 5paisa ऐप जैसा है, लेकिन इसका उद्देश्य केवल उपयोगकर्ताओं के बैंक खातों को खाली करना है।