हवाई सफर कर रहे यात्री ने तोड़ा दम, सामने आई एयरलाइंस की बड़ी लापरवाही, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कतर एयरवेज की एक फ्लाइट में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। लॉस एंजिल्स से कोलंबो जा रही उड़ान में एक 85 वर्षीय शाकाहारी यात्री की मौत मांसाहारी भोजन परोसने के बाद हो गई। मृतक की पहचान अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में रहने वाले कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अशोक जयवीरा के रूप में हुई है।
घटना जुलाई 2023 की बताई जा रही है। डॉ. जयवीरा ने यात्रा से पहले स्पष्ट रूप से शाकाहारी भोजन ऑर्डर किया था, लेकिन फ्लाइट में गलती से उन्हें मांसाहारी भोजन परोस दिया गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने मांस के टुकड़ों को किनारे कर खाने की कोशिश की, इसी दौरान एक टुकड़ा गले में फंस गया। कुछ ही पलों में उनकी सांस रुक गई और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया।
परिजनों ने एयरलाइन पर लापरवाही और गलत तरीके से हुई मौत (Wrongful Death) का मुकदमा दायर किया है। परिवार का आरोप है कि न केवल भोजन परोसने में गलती हुई, बल्कि घटना के बाद भी एयरलाइन ने उचित कदम नहीं उठाए।
जयवीरा के बेटे सूर्या जयवीरा का कहना है कि फ्लाइट के पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग से इनकार कर दिया। पायलट का तर्क था कि विमान उस समय आर्कटिक सर्कल के ऊपर उड़ान भर रहा था, जबकि परिवार का दावा है कि विमान वास्तव में अमेरिका के मिडवेस्ट इलाके के ऊपर था और आसानी से डायवर्ट किया जा सकता था।
यह घटना न सिर्फ एयरलाइंस की फूड सेफ्टी बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और जिम्मेदारी पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है- क्या एक साधारण सी लापरवाही किसी की जिंदगी की कीमत बन सकती है?