भारी बारिश के बीच जर्जर छत का हिस्सा गिरा : युवती की मौत, 3 जख्मी
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:47 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बदायूं जिले के पठानटोला इलाके में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के बीच एक मकान की जर्जर छत का एक हिस्सा गिरने से उसके मलबे में दबकर एक युवती की मृत्यु हो गई तथा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अपर जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह ने यहां बताया कि यह हादसा आज सुबह उस समय हुआ जब अरशद नामक व्यक्ति के मकान की छत का एक हिस्सा अचानक ढह गया तथा उसकी पत्नी शकीला, बेटी मोनी, बेटा आरिश और भतीजी सबीना (19) मलबे में दब गए।
उन्होंने बताया कि चारों लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां सबीना को मृत घोषित कर दिया गया। सिंह ने बताया कि पुलिस और राजस्व टीम ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है।