रिटायर्ड सैन्य अधिकारी को विदेशी बताकर भेजा जेल, जांच अधिकारी पर उठे सवाल

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2019 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली: असम के निवासी कारगिल युद्ध लड़ने वाले रिटायर्ड अधिकारी को विदेशी घोषित करने के मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले के गवाहों ने इन्वेस्टिगेंटिग ऑफिसर के खिलाफ फर्जी और झूठी गवाही का केस दर्ज कराया है। बता दें कि नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) में अधिकारी का नाम नहीं होने के बाद यह कदम उठया गया है। 

PunjabKesari
मोहम्मद सनाउल्लाह के रिश्तेदार फजलुल हक ने कहा कि गवाह सनाउल्लाह के गांव के ही रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर ने साजिश की, गलत तरीके से उनका (गवाह) नाम गलत तरीके से दर्ज किया और फर्जी बयान लिखा गया। जब उन्हें पता चला तो उन्होंने (गवाह) जांच अधिकारी चंद्रमल दास खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस कभी गवाह से न मिली और न ही बयान दर्ज कराया।

 

Assam: Witnesses of the case where ex-Army officer Md Sanaullah was declared a foreigner&detained by police in Guwahati, have filed case against the Investigating Officer-Retd Officer Chandramal Das, alleging they'd never recorded a statement&have been falsely included as witness pic.twitter.com/OqihXrbpiw

— ANI (@ANI) June 3, 2019

भारतीय सेना में 30 साल तक सेवाएं दे चुके मोहम्मद सनाउल्लाह को विदेशियों के लिए बने न्यायाधिकरण ने विदेशी घोषित किया है। विदेशी घोषित होने के बाद सनाउल्लाह को परिवार सहित गोलपाड़ा के डिटेंशन कैंप भेजा गया है। रिटायरमेंट के बाद मोहम्मद सनाउल्लाह असम पुलिस में एएसआई के रूप कार्यरत थे।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News