जम्मू-कश्मीरः पूर्व आईएएस अफसर शाह फैसल ने बनाई नई पार्टी, जानिए क्या कहा?

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2019 - 07:17 PM (IST)

श्रीनगरः भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के पूर्व अधिकारी शाह फैसल ने रविवार को यहां नई राजनीतिक पार्टी-‘‘ जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’’ की शुरूआत की। वह 2010 के आईएएस परीक्षा के टॉपर थे और उन्होंने दिसंबर 2018 में कश्मीर घाटी में लोगों की हत्याओं तथा अन्य मुद्दों को लेकर इस्तीफा दे दिया था। उनकी पार्टी में शामिल होने वालों में छात्र कार्यकर्ता शहला राशिद भी है। फैसल ने यहां राजबाग के फुटबाल मैदान, गिनदून में लोगों को संबोधित करते हुए कहा‘‘ मैं पारंपरिक राजनीति अथवा क्षेत्रीय राजनीति में शामिल होने के लिए यहां नहीं आया हूं---मेरी पार्टी राज्य के लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप ही जम्मू कश्मीर समस्या के समाधान का शांति पूर्ण हल निकालने का प्रयास करेगी।’’
PunjabKesari
इस्तीफे के बाद अपनी अपनी राजनीतिक पार्टियों में उन्हें शामिल होने का निमंत्रण देने और अब केन्द्र तथा भारतीय जनता पार्टी का एजेंट करार देने वाले वरिष्ठ राजनेताओं की जोरदार आलोचना करते हुए फैसल ने कहा‘‘ जब मैंने सिविल सेवा से इस्तीफा दिया था तो अनेक दलों ने नेताओं ने मुझसे अपनी पार्टियों में शामिल होने निमंत्रण दिया था। लेकिन जब उन्होंने महसूस किया कि मैं उनकी पार्टियों में शामिल नहीं हो रहा हूं तो वे मुझ पर एक एजेंट होने का आरोप लगा रहे हैं।’’
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि सिविल सेवा से इस्तीफा देना बहुत ही आसान था और उसके बाद क्या करना था, यह बहुत ही कठिन फैसला था‘‘ पहले मैंने भी यही सोचा था कि मैं इनमें से किसी एक पार्टी में शामिल हो जाउंगा लेकिन इस्तीफा देने के बाद जब मैंने महसूस किया कि इसे लेकर लोगों में एक प्रकार का अंसतोष हैं तो इस बात ने मेरी आंखें खोल दी । इसके बाद ही मैने फैसला लिया कि एक नयी राजनीतिक पार्टी की शुरूआत करूंगा जिसमें मेरी ही जैसी सोच वाले लोग होंगें।’’
PunjabKesari
फैसल ने कहा कि उनकी पार्टी प्राचीन सिल्क रूट के लिए राज्य के माध्यक बिंदु के गौरव को हासिल करने की दिशा में काम करेगी ताकि जम्मू कश्मीर विभिन्न दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच शांति के एक गलियारे के तौर पर उभरे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में समाज के सभी वर्गों -कश्मीरी पंड़तिों, ईसाइयों, सिखों और डोगरा समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News