दिल्ली में एक और कांड: अब इस जगह भीषण आग ने मचाया तांडव, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 12:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मध्य इलाके में स्थित सिंधु अपार्टमेंट में बुधवार (12 नवंबर) की शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह अपार्टमेंट कई सांसदों के आवास के लिए जाना जाता है जिसके चलते सुरक्षा और बचाव दल तुरंत हरकत में आ गए।

 

बिजली बोर्ड में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार यह घटना कनॉट प्लेस के पास बाबा खड़क सिंह मार्ग पर स्थित सिंधु अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर हुई। आग लगने की सूचना रात 8:44 बजे फायर टीम को मिली। प्राथमिक जाँच में पता चला है कि आग लगने की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर पर लगे बिजली बोर्ड से हुई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रात 9:15 बजे तक आग को पूरी तरह बुझा दिया। अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: हो जाएं सावधान! अब अगर गलती से भी प्रदूषण फैलाया तो होगा इतने का जुर्माना, जानकर पकड़ लेंगे माथा

 

अक्टूबर में भी हुई थी ऐसी घटना

यह पहली घटना नहीं है जब संसद भवन के पास के आवासीय परिसर में आग लगी हो। इससे पहले अक्टूबर में भी ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में आग लगने की घटना हुई थी। 18 अक्टूबर को दोपहर 1:20 बजे फायर डिपार्टमेंट को सूचना मिली थी। उस समय बेसमेंट में रखे लकड़ी के फर्नीचर में आग लग गई थी जिसका कारण आसपास फोड़े गए पटाखे बताए गए थे। उस घटना में भी 6 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और कड़ी मेहनत के बाद आग बुझाई गई थी। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए थे।

बता दें कि पिछली घटना में स्थानीय लोगों ने दमकल की गाड़ियों के देरी से पहुंचने का आरोप लगाया था जिससे अधिक नुकसान हुआ। हालांकि फायर टीम ने हमेशा की तरह समय पर पहुंचने और आग पर काबू पाने का दावा किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News