ठाणे के एक गोदाम में लगी भीषण आग, पेपर बॉक्स, कार्डबोर्ड और फर्नीचर जलकर हुआ खाक

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2024 - 12:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के खिडकाली क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखे कागज उत्पाद और फर्नीचर जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सागर एंटरप्राइजेज गोदाम में बुधवार रात करीब 11.30 बजे आग लगी। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा, '' इस घटना की सूचना मिलने के बाद दाइघर पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी दो दमकल वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रात एक बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।'' उन्होंने कहा कि यह गोदाम 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। गोदाम में रखी पेपर ग्लास बनाने वाली मशीनें, पेपर ग्लास, पेपर बॉक्स, कार्डबोर्ड और फर्नीचर आदि आग में पूरी तरह से नष्ट हो गए। अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News