VIP ज़ोन में भयानक हादसा, थार ने कुचला शख्स, Video हुआ वायरल

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। आज सुबह 11 बजे मूर्ति रोड पर एक अनियंत्रित थार कार ने एक शख्स को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य शख्स घायल भी हुआ है। यह घटना राष्ट्रपति भवन से महज़ 2 किलोमीटर की दूरी पर हुई है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद थार कार का टायर तक अलग हो गया। हादसे के समय कार में दो लोग बैठे थे। टक्कर से सड़क पर चल रहे एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।

 

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार गाजियाबाद के अंकित अदनानी के नाम पर रजिस्टर्ड है जो अहिंसा खंड के रहने वाले हैं।

फिलहाल पुलिस की टीम इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News