धन और समृद्धि के लिए बेटे की बलि देना चाहता था शख्स, पत्नी ने पुलिस थाने में जाकर खोला राज, मांगी सुरक्षा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 02:23 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि घर में सुख-संपत्ति लाने के लिए उसका पति उसके बच्चे की बली देना चाहता है। इस बाबत महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा कर सुरक्षा की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में महिला ने दावा किया कि उसका पति सद्दाम चाहता है कि वो अपने छोटे बच्चे की बलि ‘कुट्टी पूजा’ नाम के एक अनुष्ठान में दे। इस पूजा का मकसद कथित तौर पर परिवार में धन और समृद्धि लाना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक के.आर.पुरम की रहने वाली महिला ने पहले स्थानीय थाने में शिकायत की। शिकायत स्वीकार नहीं किए जाने पर उसने बेंगलुरु पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा। महिला ने पत्र में लिखा कि वह सद्दाम से पहली बार तब मिली थी जब वह एक कूरियर कंपनी में काम करती थी। उसने कथित तौर पर उसका विश्वास जीतने के लिए खुद का परिचय एक हिंदू व्यक्ति ‘आधी ईश्वर’ के रूप में दिया था। हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के बावजूद, उसने उस पर इस्लामी रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करने और जबरन “मुस्लिम मैरिज सर्टिफिकेट” पर साइन कराने का आरोप लगाया।
महिला ने कहा कि सद्दाम ने जोर देकर कहा कि वो सौभाग्य को आकर्षित करने के लिए अपना नाम बदल ले। महिला का आरोप है कि जब गर्भवती हुई, तो सद्दाम उर्फ आधी ईश्वर ने उसका शारीरिक शोषण किया। शिकायत में उसने कहा कि उनके बेटे के जन्म के बाद सद्दाम की नुकसान पहुंचाने की मंशा बढ़ गई। महिला ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उसने धन प्राप्ति के लिए ‘कुट्टी पूजा’ नामक काले जादू की रस्म में मेरे बेटे की बलि देने की बार-बार धमकी दी। इस बात से घबराकर वो अपने बेटे के साथ तुमकुर में अपने परिवार के घर भाग गई। उसने आरोप लगाया कि सद्दाम दूर चले जाने के बावजूद उसे परेशान करता रहा और उसने उसकी मां को भी धमकाया।