पत्नी से अवैध संबंध में शख्स का खौफनाक कदम, ईंट से वार कर दोस्त का सिर कुचला...फिर कुएं में फेंका शव
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 10:14 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के भदोही में एक व्यक्ति ने पत्नी से अवैध संबंध के आरोप में अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मुकेश कुमार बिंद की हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि उसके दोस्त नेबुल बिंद ने ही उसकी हत्या की।
पुलिस ने बताया कि मुकेश तीन महीने पहले नेबुल के साथ घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था। दो दिन पहले मुकेश (35) का शव क्षत विक्षत हालत में गोपीगंज थाना के मदनपुर गांव के एक सूखे कुंए में मिला था।
पुलिस लाइन में संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मुकेश की पत्नी रेखा देवी ने 20 जनवरी 2025 को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि नेबुल बिंद (49) की पत्नी से मुकेश ने अवैध संबंध बना रखा था, जिसके चलते दोनों में दुश्मनी थी। बाद में नेबुल ने मुकेश से दोस्ती कर ली थी। उन्होंने बताया 30 दिसंबर को मुकेश और नेबुल ने एक जुए के अड्डे पर जुआ खेला और इसके बाद दोनों ने जमकर शराब पी।
नेबुल ने बताया उसने एक ईंट से मुकेश के सिर पर वार करके बेहोश कर दिया और उसे बुरी तरह कुचल कर मार डाला तथा एक सूखे कुंए में शव फेंक कर उस पर पुआल जला कर फेंक दिया और वापस घर आ गया। शुभम अग्रवाल ने बताया नेबुल बिंद एक अपराधी किस्म का व्यक्ति है और उस पर 10 मामले पहले से दर्ज हैं।