दिल्ली मेट्रो में अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा शख्स, CRPF की महिला अफसर ने बचाई जान, VIDEO
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 11:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली मेट्रो में सीआरपीएफ की 27 वर्षीय महिला कमांडो सब-इंस्पेक्टर (एसआई) अंजलि ने बहादुरी दिखाते हुए एक यात्री की जान बचाई। मंगलवार शाम ब्लू लाइन मेट्रो में कीर्ति नगर और मोती नगर स्टेशनों के बीच यात्रा के दौरान एक 40 वर्षीय व्यक्ति भीड़भाड़ के कारण अचानक बेहोश हो गया।
तुरंत दिया CPR, बची जान
एसआई अंजलि ने बिना समय गंवाए व्यक्ति को कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) दिया, जिससे वह कुछ ही देर में होश में आ गया। इसके बाद उसे उचित इलाज के लिए मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर उतारा गया।
सीआरपीएफ की 88वीं महिला बटालियन की अंजलि वर्तमान में दिल्ली के जंतर मंतर पर तैनात हैं। उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि किसी अन्य यात्री ने व्यक्ति की मदद नहीं की। सीआरपीएफ के प्रवक्ता डीआईजी एम दिनाकरन ने बताया कि डीजी (महानिदेशक) ने उनकी बहादुरी की सराहना की है और उन्हें इस सराहनीय कार्य के लिए उचित पुरस्कार दिया जाएगा।
क्या है सीपीआर
सीपीआर एक आपातकालीन प्रक्रिया है, जिसका उपयोग तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति का दिल धड़कना बंद कर देता है। सुरक्षा बलों के जवानों को अपने प्रशिक्षण के दौरान इस प्रक्रिया की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।