बीड़ी का बंडल उधार नहीं देने पर शख्स ने दुकान में लगा दी आग, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 08:25 PM (IST)
नेशनल डेस्क: हरियाणा में जींद जिले की पुलिस ने एक व्यक्ति को एक दुकान में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बीड़ी का बंडल उधार नहीं देने पर उसने निर्जन गांव के बस अड्डे के पास स्थित दुकान में आग लगा दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
दुकान के मालिक शशि ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी निर्जन लिंक रोड पर दुकान है जहां अजय नामक व्यक्ति शराब के नशे में आया और बीड़ी का बंडल उधार मांगने लगा। शशि ने दावा किया कि जब उसने बीड़ी का बंडल उधार देने से मना कर दिया तो अजय ने उसके साथ गाली गलौज की और वहां से चला गया तथा देर रात उसकी दुकान पर तेल छिड़क कर आग लगा दी जिससे दुकान में रखा समान जल कर राख हो गया।
पुलिस के मुताबिक, वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई। सिविल लाइन थाने के जांच अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।