नोएडा की बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, खिड़की से कूदकर लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 01:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर सेक्टर 18 में भयंकर आग गई है। लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। यह घटना मंगलवार, 1 अप्रैल को हुई। आग लगने के बाद अफरा- तफरी मच गई। आग क्यों लगी है फिलहाल इसका कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
<
नोएडा सेक्टर 18 की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग
— Mohit (@Mohit_patrkar) April 1, 2025
बिल्डिंग से लोग कूदते हुए आ रहे नजर
फायर विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुँची
आग को बुझाने में जुटी
कमर्शियल बिल्डिंग के एक शोरूम में लगी आग #Noida #noidagbnup16 #FireEmblem #breakingdown15@noidapolice @noida_authority pic.twitter.com/57wskNm1Ut
>
जानकारी के लिए बता दें कि आग एक शॉपिंग कॉमप्लेक्स में लगी है। इस घटना से जुड़े कई वीडियोज़ भी सामने आए हैं। फायर विभाग तुरंत मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने की कोशिश कर रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और कहा जा रहा है कि अभी भी दो से तीन लोग इमारत के भीतर फंसे हुए हैं। कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। फायर विभाग और रेस्क्यू टीम पूरी कोशिश कर रही है ताकि बाकी फंसे हुए लोगों को बचाया जा सके।