15 अगस्त के पहले दिल्ली में अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद, UP का सप्लायर अरेस्ट
punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 07:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने स्वतंत्रता दिवस और आगामी त्योहारों से पहले एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गैंग के एक सक्रिय सदस्य अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। वह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 10 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस और 17 मैगज़ीन बरामद की हैं। यह गिरफ्तारी दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई पर एक बड़ा झटका मानी जा रही है।
कहां से मिली थी सूचना?
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि STF को कुछ समय से जानकारी मिल रही थी कि मध्य प्रदेश के धार जिले से हथियारों की सप्लाई दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में की जा रही है। एक महीने तक चले निगरानी और खुफिया इनपुट के बाद STF को पुख्ता सूचना मिली कि अमित कुमार जसोला इलाके में अपने किसी संपर्क से मिलने और हथियारों की डिलीवरी देने आने वाला है।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
STF की टीम, इंस्पेक्टर शिवकुमार के नेतृत्व में तुरंत जसोला पहुंची और मौके पर दबिश दी। अमित कुमार को एक बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। तलाशी में बैग से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए।
आरोपी का खुलासा
पूछताछ में आरोपी अमित ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह यह हथियार मध्य प्रदेश के धार जिले में बने अवैध हथियारों के कारखाने से लाता था। वह अब तक 150 से अधिक पिस्टल दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों को बेच चुका है।
- वह एक पिस्टल को 12 से 15 हजार रुपए में खरीदता था।
- फिर उसे 30 से 40 हजार रुपए में अपराधियों को बेचता था।
शुरुआत में वह एक कैरेयर (सिर्फ सप्लाई करने वाला) के रूप में काम करता था, लेकिन धीरे-धीरे उसने खुद का नेटवर्क बना लिया और सप्लाई का काम खुद करने लगा।
मामला दर्ज, बाकी आरोपी फरार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरिता विहार थाने में मामला दर्ज कर लिया है। STF अब गैंग के बाकी सदस्यों और हथियार आपूर्ति करने वालों की तलाश में जुटी है।