शराब पिलाई, ईंट से कुचला सिर,फिर कुएं में छिपाया शव, पत्नी के नाजायज़ रिश्ते का दिया खौफनाक अंजाम
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन महीने से लापता था मृतक, कुएं में मिला शव
पुलिस के अनुसार, मृतक मुकेश कुमार बिंद करीब तीन महीने पहले अपने दोस्त नेबुल बिंद के साथ घर से निकला था और उसके बाद से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। दो दिन पहले गोपीगंज थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव के एक सूखे कुएं में मुकेश का शव बरामद हुआ। शव की हालत काफी खराब थी, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था।
पत्नी की गुमशुदगी की दर्ज कराई गई थी रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मुकेश की पत्नी रेखा देवी ने 20 जनवरी 2025 को अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से मुकेश की तलाश में जुटी थी।
49 वर्षीय महिला से थे अवैध संबंध-
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक मुकेश के आरोपी नेबुल बिंद की 49 वर्षीय पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसी वजह से दोनों दोस्तों के बीच दुश्मनी पैदा हो गई थी। बाद में नेबुल ने ऊपरी तौर पर मुकेश से दोस्ती कर ली थी, लेकिन उसके मन में बदले की आग धधक रही थी।
जुआ और शराब के बाद हत्या-
पुलिस के मुताबिक 30 दिसंबर को मुकेश और नेबुल एक जुए के अड्डे पर गए थे, जहां दोनों ने साथ में जुआ खेला और जमकर शराब पी। नशे की हालत में नेबुल ने मुकेश पर हमला कर दिया।
ईंट से सिर कुचलकर की हत्या, कुएं में फेंका शव-
पूछताछ में नेबुल ने पुलिस को बताया कि उसने ईंट से मुकेश के सिर पर वार कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने मुकेश को बुरी तरह से कुचल कर मार डाला। हत्या के बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे मदनपुर गांव के एक सूखे कुएं में फेंक दिया और सबूत मिटाने के लिए शव के ऊपर पुआल डालकर आग लगा दी।
आरोपी है आदतन अपराधी-
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी नेबुल बिंद एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।