राजस्थान में हुआ भीषण हादसा, 18 माह की बच्ची समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2024 - 09:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को ट्रक और एसयूवी के बीच टक्कर में 18 महीने के बच्चे समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। यह दुर्घटना भारतमाला एक्सप्रेसवे पर नौरंगदेसर-रासीसर के पास हुई और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एसयूवी के कुछ हिस्से सड़क के पार हो गए।
दुर्घटना में मरने वाले पांच लोगों में से चार डॉक्टर थे और उनकी पहचान डॉ. प्रतीक, उनकी पत्नी डॉ. हेतल, डॉ. पूजा और उनके पति डॉ. करण के रूप में हुई है। हादसे में जिस बच्ची की मौत हुई, वह पूजा और करण की बेटी थी। पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।
डॉक्टर गुजरात के कच्छ के रहने वाले थे और सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे थे. यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे जम्मू-कश्मीर से वापस आ रहे थे, जहां वे यात्रा के लिए गए थे। मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।