Road Accident: तेज रफ्तार का कहर! इन राज्यों में हुए अलग-अलग हादसों से 6 लोगों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 10:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के तीन अलग-अलग शहरों, दिल्ली, पुणे और प्रयागराज में हुई सड़क दुर्घटनाओं में कुल 6 लोगों की मौत हो गई। ये हादसे तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा हैं, जिन्होंने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं।

पुणे में कार दुर्घटना में 2 की मौत
महाराष्ट्र के पुणे में गुरुवार सुबह मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। देहुरोड इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रहे एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों, सिद्धांत आनंद (22) और दिव्यराज सिंह राठौड़ (23) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो दोस्त निहाल तंबोली (20) और हर्षवर्धन मिश्रा (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ।

दिल्ली में पुलिस वैन से टक्कर, एक की मौत
राजधानी दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग इलाके में एक व्यक्ति की दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, वैन के ड्राइवर से गलती से एक्सीलेटर दब गया, जिससे वैन सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति पर चढ़ गई। इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रयागराज में बाइक दुर्घटना में 3 युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी एक भीषण सड़क दुर्घटना सामने आई। शिवकुटी थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। बाइक पर चार युवक सवार थे जो एक शोभा यात्रा देखकर लौट रहे थे। टक्कर के बाद चारों सड़क पर गिर गए, तभी अंधेरे में एक अज्ञात वाहन उन्हें कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News