VIDEO: तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहन को मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछलकर 30 फीट दूर गिरी महिला पुलिसकर्मी
punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2024 - 03:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क: देश भर में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला चेन्नई से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने 24 वर्षीय महिला पुलिस अधिकारी की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद महिला हवा में उछल कर सड़क से दूर जाकर गिरी। हादसे में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई है। घटना के बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
चेन्नई पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना उस समय हुई, जब चेन्नई के थिरुमुलईवायल इलाके की निवासी पवित्रा पोरुर के महिला पुलिस थाने से अपने घर जा रही थी, जहां वह तैनात थी। पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार ने तेज मोड़ लेते समय नियंत्रण खो दिया और सड़क के विपरीत दिशा में जाने के बाद पवित्रा की स्कूटी को टक्कर मार दी।
Speeding car collides head-on with two-wheeler in Tamil Nadu's Chennai. A woman cop, identified as 24-year-old Pavithra, was seriously injured in the accident and was hospitalised.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) July 18, 2024
Police have seized the vehicle and are on lookout for the absconding driver.#Chennai #CCTV… pic.twitter.com/VA29QgyYXp
घटना के सीसीटीवी फुटेज में तेज रफ्तार कार ने पवित्रा की स्कूटी को सामने से टक्कर मारी, जिसके बाद वह हवा में उछलकर 30 फीट दूर जा गिरी। घटना के बाद पवित्रा को गंभीर हालत में रामचंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है
देश-दुनिया की खबरें पढ़ने के लिए पंजाब केसरी के व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ें Click Here