40 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी बाल-बाल बची बच्ची, वीडियो ने सबको चौंकाया

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 02:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्ची को केबल कार से लटके हुए देखा जा सकता है, और कुछ ही देर बाद वह 40 फीट (12 मीटर) की ऊंचाई से गिर पड़ती है। लेकिन, इस चमत्कारी घटना में सबसे हैरानी की बात यह है कि गिरने के बावजूद बच्ची को कोई खरोंच तक नहीं आई। यह घटना चीन के हेबई प्रांत के झांगजियाकौ स्थित जेंटिंग रिजॉर्ट के सीक्रेट गार्डन की है, जो 8 जनवरी 2025 को हुई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची चमकीले गुलाबी रंग के स्नो सूट में केबल कार के पीछे लटकी हुई है। केबल कार प्लेटफॉर्म से निकल चुकी थी और बच्ची, किसी कारणवश, कार से लटक गई थी। तभी अचानक बच्ची की पकड़ ढीली पड़ गई और वह नीचे बर्फ पर गिर गई। लोग वहां खड़े थे और यह दृश्य देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए।

गिरने के बावजूद बची बच्ची

गिरने के बाद बच्ची पेड़ की शाखाओं में फंस गई थी, और उसके बाद वह नरम बर्फ में गिर गई, जिससे उसे किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस घटना से सभी चौंक गए कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद बच्ची को कोई खरोंच भी नहीं आई।

वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इसमें एक अन्य केबल कार में बैठे लोग इसे रिकॉर्ड कर रहे थे और उन्होंने इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए माता-पिता और प्रशिक्षकों से ज्यादा सतर्क रहने की अपील की। उनका कहना था कि बच्ची की सुरक्षा के लिए अधिक सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News