Delhi: स्कूल जा रही एक बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला, दोनों पैरों में 18 जगह काटा, ICU में भर्ती

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 03:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर के कई हिस्सों से बच्चों पर कुत्तों के हमले की खबरें सामने आती रहती है। इसी बीच उतर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्कूल जा रही एक बच्ची पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने स्कूली छात्रा को इतने बुरे तरीके से काटा कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहीं, डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए हुए ICU में रखा है और उसका इलाज चल रहा है। 

कुत्ते ने दोनों पैरों पर 18 जगह काटा
घायल बच्ची शिवानी के दादा चतर सिंह ने बताया कि गुरूवार सुबह करीब 7.30 बजे बच्ची अपनी दादी शीला देवी उसे न्यू उस्मानपुर में स्कूल छोड़ने जा रही थी। रास्ते में बच्ची जैसे ही कुत्ता नसबंदी केंद्र के सामने से गुजर रही थी तभी अंदर से एक कुत्ता निकला और उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के दोनों पैरों पर 18 जगह काटा और उसे लहुलुहान कर दिया। अचानक यह सब देख दादी भी डर गई और मदद के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी।

स्कूटी से कुत्ते को टक्कर मारकर बच्ची को बचाया 
दादी ने भी बच्ची को कुत्ते से बचाने की कोशिश की, लेकिन जानवर ने बच्चे को नहीं छोड़ा। ऐसे में वहां से गुजर रहे एक दिव्यांग शिक्षक अख्तर मिर्जा ने कुत्ते को अपनी स्कूटी से टक्कर मारी, जिसके बाद कुत्ते ने बच्ची को छोड़ा। इसके बाद बच्ची को जग प्रवेश चंद अस्पताल की आइसीयु में भर्ती कराया गया है। 

डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की का बयान 
डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि शीला देवी अपनी पोती शिवानी को उस्मानपुर के एमसीडी फ्लैट्स के पास उसे स्कूल छोड़ने जा रही थी। एमसीडी द्धारा फ्लैट परिसर के पास स्ट्रीट डॉग की नसबंदी के संबंध में एक अभियान चला रही थी। अचानक एक कुत्ता बाहर निकला और उसने नौ साल की नाबालिग लड़की को उसके दोनों पैरों पर काट लिया। बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है। डीसीपी तिर्की ने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News