भगवान ऐसा बेरहम बाप किसी को न दे, 10 साल के मासूम को भी नहीं छोड़ा, आंखों में...

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 03:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क। मध्यप्रदेश के भिंड शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने मामूली सी बात पर गुस्से में आकर अपने 10 साल के बेटे के साथ बहुत ही बेरहमी भरा व्यवहार किया। आरोपी पिता ने न केवल अपने बेटे को बुरी तरह पीटा बल्कि उसकी आँखों में अपनी उंगलियाँ डालकर उन्हें फोड़ने की भी कोशिश की।

बेटे को पीटने के बाद आँखों में डाली दोनों उंगलियाँ 

यह घटना शहर के चतुर्वेदी नगर इलाके में हुई। दीपक श्रीवास नाम के एक व्यक्ति ने अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ यह क्रूरता की। बच्चे की मां ने बताया कि उनका बेटा कक्षा 5 में पढ़ता है। उस सुबह पति दीपक किसी बात पर अचानक गुस्सा हो गया और उसने बेटे को पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उसने बच्चे की आँखों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और अपनी दोनों उंगलियाँ उसकी आँखों में डाल दीं। गुस्से में उसने बच्चे के चेहरे पर भी कई मुक्के मारे जिससे वह बेहोश हो गया।

 

यह भी पढ़ें: इस साल झमाझम बारिश तय! जानें आपके राज्य में कितने बरसेंगे बादल? IMD ने जारी किया यह अपडेट

 

बेहतर इलाज के लिए भेजा ग्वालियर 

जब बच्चे की माँ ने उसे बेहोश देखा तो वह तुरंत उसे भिंड के अस्पताल ले गई। वहाँ डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की आँखों में गहरी चोटें आई हैं जिसके कारण उसे ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है। ग्वालियर में बच्चे का इलाज चल रहा है।

वहीं इस घटना के बाद बच्चे की माँ ने अपने पति दीपक श्रीवास के खिलाफ पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि बच्चे का पिता दीपक श्रीवास मानसिक रूप से बीमार है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस क्रूरता की कड़ी निंदा कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News