बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद होने पर किसान ने की खुदकुशी, साहूकारों से इतने रुपए उधार लेकर की थी धान की खेती

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 11:36 PM (IST)

केंद्रपाड़ाः तटीय कृषि जिले केंद्रपाड़ा में बेमौसम बारिश के कारण हुई भारी फसल क्षति को सहन करने में असमर्थ एक किसान ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। औल पुलिस सीमा के तहत कोलाडीहा गांव के मृतक की पहचान 57 वर्षीय कैलाश चंद्र ढल के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर व्यापक फसल क्षति के बाद यह कठोर कदम उठाया। 

परिवार के सदस्यों ने बताया कि कैलाश ने स्थानीय साहूकारों से 2.5 लाख रुपए से अधिक उधार लेकर 8 एकड़ जमीन पर धान की खेती की थी। उन्होंने फसल के बाद कर्ज चुकाने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी उम्मीदें तब धराशायी हो गईं जब बेमौसम बारिश के कारण फसल को भारी नुकसान हुआ। 

कर्ज चुकाने के विचार से परेशान और परेशान कैलाश मानसिक पीड़ा में था। शुक्रवार को वह रोजाना की तरह खाना खाने के बाद सोने चला गया। हालांकि, शनिवार की सुबह परिवार वालों को पता चला कि उसने जहर खा लिया है। उनके भतीजे कुमारसेन ढल के अनुसार, उन्हें औल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News