शिव मंदिर की सीढ़ियों पर मिला खून से लहूलुहान शव, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 04:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के ग्वालियर के लक्ष्मण तलैया इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब शिव मंदिर की सीढ़ियों पर एक युवक का लहूलुहान शव मिला। मृतक की पहचान 35 वर्षीय आनंद पाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - डोनाल्ड ट्रंप का बडा ऐलान, अब इन देशों को नहीं चुकाना पड़ेगा टैरिफ

दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद हुआ विवाद

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आनंद देर रात अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात पर विवाद हुआ और उसकी चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

मृतक पर दर्ज थे आपराधिक मामले

जानकारी के मुताबिक आनंद हलवाई का काम करता था, लेकिन उस पर चोरी और मारपीट जैसे 10 से ज्यादा आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: पूरे 2 दिन होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

पुलिस की कार्रवाई

सीएसपी कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। डॉग स्क्वॉड की मदद से सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस इलाके के CCTV फुटेज खंगाल रही है। जांच में यह भी सामने आया कि आनंद रात करीब 12:30 बजे अपने दोस्त के घर 100 रुपये लेने गया था। आशंका है कि उसकी हत्या रात 2 से 2:30 बजे के बीच हुई। शव के पास कुछ पैसे भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने का दावा किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News